सोलापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने हजारों करोड़ों रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी सोलापुर में पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत तैयार किए गए घरों के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. पीएम मोदी ने कहा, ‘अटल आवास योजना के तहत बने घरों को देखकर आया और मुझे लगा कि काश मैं भी बचपन में इस तरह के घर में रह पाता.’ पीएम मोदी इतने इमोशनल हो गए कि उन्होंने कुछ देर के लिए अपना भाषण रोक दिया और पानी पीने लगे. इन घरों को हथकरघा श्रमिकों, विक्रेताओं, पावरलूम श्रमिकों, कचरा बीनने वालों, बीड़ी श्रमिकों, ड्राइवरों जैसे लाभार्थियों को सौंपा जाना है. Gujarat Boat Tragedy: वडोदरा नाव हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतक परिवार को 2 लाख, घायलों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था....गरीब के हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे. पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी. हमारी नीयत साफ है और नीति गरीबों को सशक्त करने की है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी.
पीएम मोदी हुए भावुक
#WATCH | PM Modi gets emotional as he talks about houses completed under PMAY-Urban scheme in Maharashtra, to be handed over to beneficiaries like handloom workers, vendors, power loom workers, rag pickers, Bidi workers, drivers, among others.
PM is addressing an event in… pic.twitter.com/KlBnL50ms5
— ANI (@ANI) January 19, 2024
पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 में सरकार बनते ही मैंने कहा था, मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है. इसलिए हमने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं लागू कीं, जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और उनका जीवन आसान बने.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो. ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है."