Gujarat Boat Tragedy: वडोदरा नाव हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतक परिवार को 2 लाख, घायलों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान
(Photo Credits ANI)

Gujarat Boat Tragedy: गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में एक झील में बृहस्पतिवार को एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार छह बच्चों की मौत हो गई. नौका में 27 विद्यार्थी सवार थे जो पिकनिक मनाने आए थे. वडोदरा में घटित हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने शोक संदेश में कहा, वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूं दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल शीघ्र स्वस्थ हों.  स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. रुपये की अनुग्रह राशि. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे.  और घायलों को 50,000 हजार इलाज के लिए दिए जायेंगे.

हादसे को लेकर गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने कहा, "मुझे अभी पता चला है कि स्कूली छात्रों को ले जा रही एक नाव के झील में पलट जाने से छह बच्चों की मौत हो गई." उन्होंने कहा, "बचाव अभियान जारी है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अग्निशमन कर्मी अन्य एजेंसियों के साथ बचाव कार्य कर रहे हैं." यह भी पढ़े: Gujarat Boat Capsize: गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, छात्रों से भरी नाव झील में डूबने से 6 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- VIDEO

Tweet:

वडोदरा के जिलाधिकारी एबी गोर ने कहा कि नौका में 27 बच्चे सवार थे. वडोदरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट ने कहा, “ यहां पिकनिक मनाने आये स्कूली छात्रों को ले जारी नौका दोपहर में हरनी झील में पलट गई. दमकल कर्मियों ने अब तक सात विद्यार्थियों को बचाया है, जबकि लापता बच्चों की तलाश जारी है.” उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने कुछ बच्चों को बचा लिया था.