Maharashtra Day and Gujarat Day 2023: PM मोदी ने गुजरात व महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर दी बधाई
PM Modi (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 1 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर सोमवार को दोनों राज्यों के लोगों को बधाई देते हुए उनकी समृद्धि और प्रगति की कामना की है. प्रधानमंत्री ने गुजरात दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, गुजरात स्थापना दिवस की बधाई. गुजरात ने अपनी सर्वांगीण प्रगति के साथ-साथ अपनी अनूठी संस्कृति के कारण अपनी एक पहचान बनाई है. मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छूता रहे. उन्होंने गुजराती भाषा में भी गुजरात के लोगों को बधाई दी. यह भी पढ़ें: Maharashtra Day and Gujarat Day 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात, महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. राज्य को एक महान संस्कृति और मेहनती लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय प्रगति को समृद्ध किया है. मैं आने वाले वर्षों में महाराष्ट्र की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं. उन्होंने मराठी भाषा में भी महाराष्ट्र के लोगों को बधाई दी.