अहमदाबाद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (Gandhi Jayanti 2019) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने छह स्मारक डाक टिकट और 150 रुपये के चांदी के स्मृति सिक्के जारी किए है. बुधवार शाम प्रधानमंत्री मोदी गुजरात पहुंचे. साबरमती नदी (Sabarmati River) के किनारे आयोजित एक कार्यक्रम में बीस हज़ार से अधिक ग्राम पंचायतों की मौजूदगी में राष्ट्र को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने गांधीजी की पुस्तक माई लाइफ इज़ माई मैसेज का विमोचन किया.
पीएम मोदी ने गांधीजी के जीवन पर अष्टकोणीय डाक टिकट का विमोचन किया और 150 रुपये के चांदी के सिक्के जारी किए. इस खास अवसर पर उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे.
महात्मा गांधी की याद में 2007 से इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज फ्रांस और श्रीलंका समेत कई देशों में गांधी जी के जीवन और विरासत को याद किया गया. दुनियाभर में भारतीय मिशन ने गांधी की याद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जहां नेताओं और सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपने आधिकारिक आवास 'टैंपल ट्रीज़' में गांधी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं फलस्तीन ने महात्मा गांधी के विरासत और मूल्यों को सम्मानित करने के उद्देश्य से उनकी 150वीं जयंती पर यादगारी डाक टिकट जारी किया. नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय दूतावास में गांधी की पहली प्रतिमा का अनावरण किया गया.
Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi releases commemorative Rs 150 coins, on the occasion of Mahatma Gandhi's 150th birth anniversary. #GandhiAt150 pic.twitter.com/JAvNpeUcjX
— ANI (@ANI) October 2, 2019
वहीं सिंगापुर में महात्मा गांधी मार्कर क्लिफोर्ड पियर में गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जहां 1948 में उनकी अस्थियों का एक हिस्सा विसर्जित किया गया था. जापान में भारतीय मिशन ने भी इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये और गांधी के जीवन पर जापानी कॉमिक्स ‘मांगा’ जारी की गई.
रूस के ड्यूमा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां भारतीय दूत के साथ-साथ ड्यूमा के उपाध्यक्ष सर्गेई नेवरोव और सभी राजनीतिक समूहों के नेताओं ने गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा दुबई, मॉरीशस, सऊदी अरब, लेबनान, म्यांमा, स्विटरजलैंड और अन्य देशों में भी गांधी की याद में कार्यक्रम आयोजित किये गए.
(एजेंसी इनपुट के साथ)