PM Modi Birthday: पीएम मोदी अक्सर देश के हर वर्ग को विभिन्न योजनाओं के रूप में कुछ न कुछ तोहफा देते रहते हैं. ऐसे में इस बार उनके जन्मदिन को खास बनाने और देश के विकास में योगदान देते हुए मंत्रालयों ने खास तैयारी की है. दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. उनका इस बार का जन्मदिन काफी खास होने वाले है, क्योंकि जहां देश में 8 नए और स्पेशल मेहमान आने आ रहे हैं, बल्कि नमामि गंगे के लिए भी बड़ी पहल की जा रही है. इसके अलावा भी कई मंत्रालयों ने विशेष तैयारी की है। आइए जानते हैं क्या है. यह भी पढ़े: PM Modi Birthday: पीएम मोदी का 72वां जन्मदिन, यहां पढ़े उनके अभूतपूर्व सफर के प्रमुख पड़ाव
रक्तदान अमृत महोत्सव
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय 17 सितंबर से 15 दिनों के लिए एक मेगा रक्तदान अभियान का आयोजन करेगा. यह अभियान 1 अक्टूबर तक जारी रहेगा जब देश राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाएगा. कार्यक्रम का आयोजन 'रक्तदान अमृत महोत्सव' के तहत किया जा रहा है. मंत्रालय ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म - ई-रक्त कोष पोर्टल लॉन्च किया है - जहां लोग अभियान का हिस्सा बनने के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, आरोग्य सेतु ड्राइव के लिए पंजीकरण के लिए खुला है.
रक्तदान अमृत महोत्सव में विश्व रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद
वहीं माना जा रहा है कि इ, रक्तदान अमृत महोत्सव में विश्व रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है। देश में ब्लड यूनिट को स्टोर करने के लिए 3,900 से अधिक ब्लड बैंक हैं। रक्तदान कार्यक्रम के तहत हर ब्लड बैंक को मेगा ड्राइव के हिस्से के रूप में कम से कम एक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब तक 3,600 ब्लड बैंकों को ई-रक्तकोश पोर्टल से जोड़ा जा चुका है.
रक्तदान से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदाताओं का एक भंडार बनाना है ताकि किसी को भी समय पर मदद मिल सके और रक्तदान की आवश्यकता को कम किया जा सके। एक यूनिट रक्त की मात्रा 350 मिली होती है जबकि एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में 5-6 लीटर रक्त होता है। नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है.
पीएम के उपहारों की होगी नीलामी
संस्कृति मंत्रालय की ओर से पीएम मोदी को भेंट किए गए 1200 उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी उनके जन्मदिन यानि 17 सितंबर से शुरू होगी। नीलामी 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगी. पीएम को मिले उपहारों में कई बेशकीमती वस्तुएं भी हैं, नीलामी के लिए रखी जाने वाली वस्तुओं की कीमत 100 रुपए से 10 लाख रुपए तक होगी. खास बात ये है कि उपहारों की नीलामी से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल नमामि गंगे मिशन में किया जाएगा। पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी का यह चौथा संस्करण होगा.
ऑनलाइन होगी नीलामी
नीलामी वेब पोर्टल pmmementos.gov.in के माध्यम से आयोजित की जाएगी और 2 अक्टूबर को समाप्त होगी, जहां उपहार प्रदर्शित किए जाते हैं. पीएम को कई खिलाड़ियों, राजनेताओं और अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से मिले उपहार नीलाम होंगे.
उपहारों की सूची
नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के अधिकारी के मुताबिक पदक विजेता खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित टी-शर्ट, बॉक्सिंग दस्ताने, जैवलिन और रैकेट जैसी खेल वस्तुओं का एक विशेष संग्रह है. इसके अलावा उपहारों में उत्कृष्ट पेंटिंग, मूर्तियां, हस्तशिल्प और लोक कलाकृतियां भी शामिल हैं. इसके अलावा उपहारों की सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपहार में दी गई रानी कमलापति की एक मूर्ति, एक हनुमान मूर्ति और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उपहार में दी गई एक सूर्य पेंटिंग और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उपहार में दिया गया एक त्रिशूल शामिल है.
अन्य यादगार वस्तुओं में अयोध्या में आगामी श्री राम मंदिर और वाराणसी में काशी-विश्वनाथ मंदिर की प्रतियां और मॉडल शामिल हैं.
70 साल बाद चीतों से गुलजार होगा देश
उधर केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन की ओर भी खास तैयारी की गई है. दरअसल नाम नामीबिया से मंगाए गए 8 चीतों को 17 सितंबर यानि पीएम मोदी के जन्मदिन पर ही मध्य प्रदेश के कूना नेशनल पार्क में लाया जाएगा। खास बात ये है कि पीएम इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे और चीतों को 17 सितंबर को कूना स्थित उनके बाड़े में रिहा करेंगे.
कूनो में स्पेशल हेलीपैड बनाया गया
चीतों के लिए कूनो में स्पेशल हेलीपैड बनाया गया है। वहां से उन्हें एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से सीधे कूनो नेशनल पार्क के बीचो-बीच उतारा जाएगा। पार्क में चीतों के हेलीकॉप्टर के लिए पहले से हेलीपैड तैयार हैं. पीएम मोदी के आने से ठीक चार घंटे पहले यानि सुबह करीब आठ बजे चीते कूनो पहुंच जाएंगे.
मोदी के मंच के नीचे पिंजरे में होंगे चीते
कूनो नेशनल पार्क के टिकटौली गेट से 18 किलोमीटर भीतर पांच हेलीपैड बने हैं। इनमें से तीन प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा के लिए आए हेलीकॉप्टर के लिए रिजर्व हैं। यहां से 500 मीटर के दायरे में 10 फीट ऊंचा प्लेटफॉर्म नुमा मंच तैयार किया गया है. मंच की ऊंचाई 10 से 12 फीट होगी। मंच पर पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन मंत्री और मध्य प्रदेश के वन मंत्री होंगे. इसी मंच के ठीक नीचे छह फीट के पिंजरे में चीते होंगे.