नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में मौजूदा सरकार और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. कभी विपक्ष के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होते है तो कभी मोदी के निशाने पर विपक्ष होता है. हाल ही में पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्षी दलों के पास मोदी को हटाने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा मौजूदा विपक्ष दलों के गठबंधन की तुलना 1977 और 1989 में बने गठबंधन से करना ठीक नहीं होगा. 1977 में गठबंधन का एक मात्र उद्देश्य था लोकतंत्र को बचाना. जो इमरजेंसी की वजह से खतरे में थी. 1989 में बोफोर्स घोटाले को लेकर पूरा देश आहत था.
पीएम मोदी ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा कि आज के गठबंधन का उद्देश्य राष्ट्रहित में नहीं बल्कि अपना अस्तित्व बचाने और पावर पॉलिटिक्स के लिए है. उनके पास मोदी को हटाने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है. ध्यान रहे की कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में एकजुट होने के लिए कई बैठक की है. हालांकि अभी तक कोई अंतिम और ठोस निर्णय पर विपक्षी दल नहीं पहुंचे हैं.
In the 2nd part of my interview with @SwarajyaMag, I answered questions on the 2019 polls, role of NDA, situation in Maoist-affected areas, Northeast, Jammu and Kashmir, the case for simultaneous elections and more. Do read. https://t.co/0aS5JBDJVT
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2018
प्रधानमंत्री ने इंटरव्यू में विपक्षी पार्टियों खासतौर से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. अब कांग्रेस महज एक क्षेत्रीय पार्टी बन गई है. राहुल गांधी देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते है. लेकिन समाजवादी पार्टी, ममता बनर्जी इनका क्या, क्या ये लोग भी प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.
कर्नाटक में विपक्ष की एकता पर क्या बोले पीएम
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी दलों की एकजुटता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि, "कर्नाटक में सरकार में लड़ाईयां चल रही है. विकास का एजेंडा पिछली सीट पर जा चुका है. कर्नाटक में जनादेश के साथ धोखा कर सरकार बनाई गई. लेकिन कलह जारी है. मंत्रियों से उम्मीद होती है कि वह विकास के मसले पर बैठक बुलाएंगे लेकिन कर्नाटक में झगड़ा सुलझाने के लिए मीटिंग होती है. विकास को पीछे धकेल दिया गया है.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी विकास के एजेंडे पर लड़ेगी.