नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस से देश को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दोहराया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे." यह बयान न सिर्फ पाकिस्तान को चेतावनी है, बल्कि यह दुनिया को दिखाता है कि भारत अब सहन नहीं, प्रतिशोध की नीति अपना चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत आतंकवाद के गॉडफादर और उसे समर्थन देने वाले देशों में कोई फर्क नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि जो भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उसे सिर्फ एक नतीजा मिलेगा. "विनाश... और केवल विनाश."
Operation Sindoor: पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा, भारत के हमले में मारे गए 11 सैनिक, 78 हुए घायल.
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो मासूम लोगों का खून बहाएगा, उसका अंजाम अब सिर्फ तबाही होगा. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादी अब पाकिस्तानी सेना की छांव में बैठे हुए थे, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें और उनके संरक्षकों को धूल चटा दी.
भारतीय सेना को पीएम मोदी का सलाम
पीएम मोदी ने वायुसेना, थलसेना और नौसेना के जवानों को सलाम करते हुए कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" की गूंज आज देश के हर कोने में सुनाई दे रही है. उन्होंने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा था, और देश की हर एक दुआ आप वीरों के साथ थी. पीएम ने कहा, "आज हर नागरिक हमारे सैनिकों और उनके परिवारों का ऋणी है." उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई आम सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ एक ऐतिहासिक जवाब था.
#WATCH | At the Adampur Air Base, PM Narendra Modi says "...Hum ghar mein ghus kar maarenge aur bachne ka ek mauka tak nahi denge..."
He says "The Indian Army, Indian Air Force and Indian Navy have defeated the Pakistani Army on which these terrorists were relying. There is no… pic.twitter.com/4vgoTAfX27
— ANI (@ANI) May 13, 2025
"भारत अब अपनी शर्तों पर जवाब देगा"
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भारत अब अपनी शर्तों और अपनी मर्जी से जवाब देगा." मतलब साफ है कोई भी शत्रुतापूर्ण हरकत बर्दाश्त नहीं होगी, और भारत हर कदम निर्णायक और प्रभावशाली रूप से उठाएगा.
नया भारत, नई नीति
पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस से यह संदेश स्पष्ट करता है कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, आक्रामक रणनीति अपना रहा है. "घर में घुसकर मारेंगे" जैसा बयान अब केवल शब्द नहीं, बल्कि जमीन पर उतरने वाली रणनीति है. भारत अब सिर्फ आतंकवाद को नहीं, बल्कि उसे पालने-पोसने वालों को भी खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ चुका है और यही संदेश ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को दे दिया है.













QuickLY