Telangana Road Accident: पीएम मोदी ने हादसे पर जताया शोक, मृतक परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजे की घोषणा की
पीएम मोदी व तेलंगाना सड़क हादसा (Photo Credits ANI)

Telangana Road Accident: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में रविवार शाम एक लॉरी और एक छोटे (मिनी) ट्रक की टक्कर होने से छह महिलाओं सहित 9 व्यक्तियों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हुए हैं. वहीं इस हादसे को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने  दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के साथ प्रार्थना. पीएमएनआरएफ (PMNRF) की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

कामारेड्डी जिले के पुलिस अधीक्षक बी श्रीनिवास रेड्डी (B Srinivas Reddy) ने के अनुसार कि यह दुर्घटना येलारेड्डी मंडल में शाम करीब पांच बजे हुई, जब लॉरी का चालक सड़क पर विपरीत दिशा की ओर अपना वाहन मोड़ दिया और मिनी ट्रक को टक्कर मार दी. यह भी पढ़े: Assam Road Accident: असम में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया 

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा:

वहीं इस हादसे की सूचना परिवार वालों को मिलने के बाद सभी के घरों में मातम फ़ैल गया है. अपनों को खोने को लेकर लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. फिलहाल हादसे के बाद मृतक लोगों का पोस्टमार्टम होने के बाद आज सभी के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.