COVID-19: पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर हुई बात, प्रधानमंत्री ने अमेरिका के मदद के लिए कहा धन्यवाद
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर हुई बात
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर तेजी के साथ बढ़ रही हैं. जिसकी वजह से अस्पतालों में बेड के साथ ही वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कम पड़ने लगे हैं. भारत में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर ही पीएम मोदी (PM Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच सोमवार की रात करीब 10 बजे के बाद फोन पर बात हुई हैं. बातचीत के दौरान दोनों देश के नेताओं ने एक दूसरे के देश में कोरोना वायरस से फैले संकट पर बात की. बाइडेन से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आज जो बाइडेन के साथ एक उपयोगी बातचीत हुई. हमने दोनों देशों में कोरोना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. मैंने भारत को अमेरिका द्वारा प्रदान किए जा रहे समर्थन के लिए राष्ट्रपति बिडेन को धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी ने दूसरे एक अन्य ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन के बीच वैक्सीनेशन, दवाओं और हेल्थकेयर इक्विपमेंट की सप्लाई को लेकर भी बातचीत हुई. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में अमेरिका उसके साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि अमेरिका वेंटिलेटर्स और अन्य इक्विपमेंट्स भी भारत को मदद के लिए देगा. साथ ही कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के प्रोडक्शन के लिए रॉ मटेरियल भी जल्द से जल्द भारत को उपलब्ध कराया जायेगा. यह भी पढ़े: अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने कहा, कोरोना के खिलाफ भारत की मदद के लिए अमेरिका 24 घंटे करेगा काम
पीएम मोदी का ट्वीट:
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पहले सोमवार को ही अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने कहा भारत के इस संकट में अमेरिका हर संभव मदद करेगा. क्योंकि भारत भी अमेरिका के साथ कोरोना संकट में खड़ा रहा हैं. ग्रीनफील्ड ने कहा भारत के इस मुसीबत की घड़ी में अमेरिका वैक्सीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन से लेकर हर मदद के लिए दिन रात काम करेगा.
बता दें कि भारत कोरोना की दूसरी लहर में इस महामारी की पूरी तरह से चपेट में हैं. सरकार के प्रतिबंधों के बाद भी भारत में पिछले तीन दिन से तीन लाख के पार कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ा के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हो गई हैं. वहीं संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गयी है.