मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट का प्रधानमंत्री मोदी और पीएम प्रविंद जगन्नाथ ने किया शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरीशस की नई सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन किया.

मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट का उद्घाटन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मॉरीशस (Mauritius) के पीएम प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरीशस की नई सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बिल्डिंग का उद्घाटन किया. मॉरीशस के शीर्ष कोर्ट के भवन का निर्माण भारत के सहयोग से हुआ है.इस दौरान मॉरीशस के पीएम ने भारतीय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा “मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि मॉरीशस उनके दिल के बहुत करीब है.”

पीएम मोदी ने अपने समकक्ष जगन्नाथ मॉरीशस के साथ सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा "भारत और मॉरीशस दोनों ही हमारी स्वतंत्र न्यायपालिकाओं को हमारी लोकतांत्रिक प्रणालियों के महत्वपूर्ण स्तंभों के रूप में सम्मान देते हैं. यह नई इमारत अपने आधुनिक डिजाइन और निर्माण के साथ इस सम्मान की निशानी है." इस कार्यक्रम में मॉरीशस की न्यायपालिता के वरिष्ठ सदस्यों तथा दोनों देशों के गणमान्य लोग शामिल हुए. भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार सुप्रीत कोर्ट की इमारत मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस में भारत की सहायता से तैयार पहली आधारभूत परियोजना है.

सुप्रीम कोर्ट के भवन की यह परियोजना भारत सरकार द्वारा मॉरीशस को साल 2016 में प्रदत्त 35.3 करोड़ डॉलर के विशेष आर्थिक पैकेज के तहत कार्यान्वित की जा रहीं पांच आधारभूत ढांचा परियोजनाओं में से एक है. यह परियोजना निर्धारित समय के साथ ही कम अनुमानित लागत में पूरी हुई है.

यह भवन 4700 वर्ग मीटर क्षेत्र से अधिक भूभाग में फैला हुआ है और इसमें 10 से अधिक मंजिलें हैं. गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने मॉरीशस में मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के पहले चरण और नये ईएनटी अस्पताल परियोजना का शुभारंभ किया था. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\