ओसाका में जी-20 समिट से पहले मोदी-ट्रंप की महामुलाकात, कूटनीतिक संबंधों को नई उड़ान देने के लिए इन अहम मुद्दों पर की चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के ओसाका में आयोजित जी-20 समिट से पहले मुलाकात की. जी-20 समिट के इतर हुई बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के कूटनीतिक संबंधों को नए आयाम पर पहुचाने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. मोदी और ट्रंप के बीच ईरान, 5-जी और रक्षा संबंध जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई है. इसके अलावा ट्रंप ने पीएम मोदी से अमेरिकी प्रोडक्टस पर भारत की तरफ से बढ़ाए गए टैरिफ को भी वापस लेने की अपील की.
ओसाका: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जापान के ओसाका में आयोजित जी-20 समिट से पहले मुलाकात की. जी-20 समिट (G-20 Summit) के इतर शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंधों को नए आयाम पर पहुचाने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को लोकसभा चुनावों में जीत के लिए बधाई देने पर धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने एकजुटता दिखाते हुए ‘जय’ कहा, जिसका मतलब जापान, भारत और अमेरिका था. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास ही हमारा मंत्र है.
यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने BRICS नेताओं के सामने किया आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, तीन बड़ी चुनौतियों का बताया समाधान
वहीं पीएम मोदी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत एक महान दोस्त बन गए हैं. उन्होंने मिलिट्री सहित कई क्षेत्रों में साथ काम करने की इच्छा जताई. इसके अलावा दोनों नेताओं ने करीं एक घंटे तक चली बैठक में व्यापार और कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. बताया जा रहा है कि मोदी और ट्रंप के बीच ईरान, 5-जी और रक्षा संबंध जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई है. इसके अलावा ट्रंप ने पीएम मोदी से अमेरिकी प्रोडक्टस पर भारत की तरफ से बढ़ाए गए टैरिफ को भी वापस लेने की अपील की.
गौरतलब हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले गुरुवार को जापान पहुंचने पर ट्वीट किया था, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री मोदी से इस संबंध में बात करना चाहता हूं कि भारत ने वर्षों से अमेरिका के खिलाफ ज्यादा शुल्क लगा रखा है और हाल के दिनों में उसे और बढ़ा दिया गया है. यह अस्वीकार्य है और शुल्क को निश्चित रूप से वापस लिया जाना चाहिए.’’