बड़ी खबर: पीएम मोदी और सभी मुख्यमंत्रियों को दूसरे चरण में लगेगी COVID-19 वैक्सीन

देश में चल रहे सामूहिक वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी और राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों को वैक्सीनेशन के पहले चरण के समाप्त होने के बाद कोविड-19 (COVID-19) वैक्सीन दी जाएगी.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PIB/File)

नई दिल्ली: देश में चल रहे सामूहिक वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी और राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों को वैक्सीनेशन के पहले चरण के समाप्त होने के बाद कोविड-19 (COVID-19) वैक्सीन लगेगी. आम जनता में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की 'कोविशील्ड' (Covishield) वैक्सीन और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' (Covaxin) के प्रति भरोसा कायम करने और डर को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है. असम में कोरोना वैक्सीन की 1,000 खुराकें हुईं बर्बाद; मामले की जांच के आदेश दिए गए

भारत में अब तक कुल 8,06,484 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 21 जनवरी को सुबह 7 बजे तक कुल 8,06,484 लोगों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया जा चुका है. जबकि पिछले 24 घंटों में कुल 2,398 सत्रों में 1,31,649 लोगों का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के अब तक 14,118 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं.

इस बीच, विश्व के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने को-विन एप को अपडेट किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एप में 'अलॉट बेनिफिशियरी' यानी लाभार्थी को अलॉट के लिए एक फीचर जोड़ा है. इसके साथ ही सरकार ने वैक्सीनेशन साइटों को मैन्युअल रूप से टीकाकरण अभ्यास से गुजरने वाले ऐसे लाभार्थियों को जोड़ने की अनुमति भी प्रदान की है, जिन्हें पहले ऐप रेंडमली चुनती थी. एप में नवीनतम सुधार से सरकारी अस्पतालों में होने वाले वैक्सीनेशन में वृद्धि होने की उम्मीद है. वर्तमान में इन्ही खामियों के चलते सरकारी अस्पताल वैक्सीनेशन लक्ष्य की आधी संख्या तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,223 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,06,10,883 हो गई है. जबकि 151 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,52,869 हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,92,308 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,02,65,706 है.

Share Now

\