Hanuman Jayanti 2024: पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने हनुमान जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी, कहा- बजरंगबली सभी को बल, बुद्धि, और विवेक प्रदान करें (View Tweet)
Credit- IANS

Hanuman Jayanti 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हनुमान जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने सोशल साइट X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- देशभर के मेरे परिवारजनों को हनुमान जयंती की असीम शुभकामनाएं. पवनपुत्र का समर्पण भाव समस्त रामभक्तों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बना रहेगा. उनकी कृपा से विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिले, यही कामना है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि सभी को श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं. बजरंगबली आप सभी को बल, बुद्धि, विवेक और दीर्घायु प्रदान करें.

ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है हनुमान जन्मोत्सव, बजरंगबली के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें मनमोहक वीडियो

पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं दीं

 

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रामयण के छंद को कोट करते हुए लिखा- हनुमान जयंती के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। मैं प्रार्थना करता हूँ कि पवन पुत्र हनुमान जी सभी के जीवन को बल, बुद्धि व विद्या से परिपूर्ण करें।