PM Kisan Yojna: लाखों किसानों का इंतजार हुआ खत्म! 24 फरवरी को आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस

देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी होने वाली है. इस बार ढाई लाख (2.5 लाख) किसानों को लाभ मिलेगा, जिसमें 15 हजार नए किसान भी शामिल हैं.

Representational Image | Pixabay

नई दिल्ली: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी होने वाली है. इस बार ढाई लाख (2.5 लाख) किसानों को लाभ मिलेगा, जिसमें 15 हजार नए किसान भी शामिल हैं. 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी होगी जिसका लाभ करोड़ों किसानों को मिलेगा और ये किस्त हर बार की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ही जारी करेंगे.

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जो भी किसान जुड़ते हैं उन्हें आर्थिक लाभ दिया जाता है. हर साल किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और अब 19वीं किस्त जारी होने जा रही है. ऐसे में 19वीं किस्त में लाभार्थियों के बैंक खाते में 2 हजार रुपये भेजे जाएंगे.

कैसे चेक करें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको 19वीं किस्त मिलेगी या नहीं, तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

पीएम किसान 19वीं किस्त का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

पीएम किसान 19वीं किस्त पाने के लिए जरूरी शर्तें

ई-केवाईसी कैसे करें?

पीएम किसान योजना के अन्य फायदे

अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में है, तो 24 फरवरी को अपने बैंक अकाउंट की अपडेट जरूर चेक करें.

Share Now

\