PM Kisan Yojna: लाखों किसानों का इंतजार हुआ खत्म! 24 फरवरी को आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस
Representational Image | Pixabay

नई दिल्ली: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी होने वाली है. इस बार ढाई लाख (2.5 लाख) किसानों को लाभ मिलेगा, जिसमें 15 हजार नए किसान भी शामिल हैं. 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी होगी जिसका लाभ करोड़ों किसानों को मिलेगा और ये किस्त हर बार की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ही जारी करेंगे.

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जो भी किसान जुड़ते हैं उन्हें आर्थिक लाभ दिया जाता है. हर साल किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और अब 19वीं किस्त जारी होने जा रही है. ऐसे में 19वीं किस्त में लाभार्थियों के बैंक खाते में 2 हजार रुपये भेजे जाएंगे.

कैसे चेक करें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको 19वीं किस्त मिलेगी या नहीं, तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

पीएम किसान 19वीं किस्त का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट 👉 https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • "Beneficiary Status" या "लाभार्थी सूची" के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • वेरिफिकेशन के बाद आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • अगर आपका नाम सूची में है, तो 24 फरवरी को आपके खाते में ₹2000 ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

पीएम किसान 19वीं किस्त पाने के लिए जरूरी शर्तें

  • ई-केवाईसी (E-KYC) अनिवार्य है – अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो आपकी किस्त रोकी जा सकती है.
  • बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.
  • भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन जरूरी है.
  • अगर आपने फर्जी दस्तावेज जमा किए हैं, तो आपकी किस्त नहीं आएगी और वसूली भी हो सकती है.

ई-केवाईसी कैसे करें?

  • ऑनलाइन: पीएम किसान पोर्टल पर जाकर OTP आधारित या बायोमेट्रिक KYC करें.
  • CSC सेंटर: किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर बायोमेट्रिक ई-केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं.

पीएम किसान योजना के अन्य फायदे

  • सस्ते दरों पर केसीसी (Kisan Credit Card) लोन.
  • कृषि उपकरण और खाद-बीज खरीदने पर सब्सिडी.
  • केंद्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ.

अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में है, तो 24 फरवरी को अपने बैंक अकाउंट की अपडेट जरूर चेक करें.