UP: आजमगढ़ में विकास की गंगा बहा रहे पीएम- मुख्यमंत्री योगी

आजमगढ़, 10 मार्च : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से सात साल पहले, जो आजमगढ़ अपराध व माफिया गतिविधियों का गढ़ था, आज उसी आजमगढ़ में प्रधानमंत्री 'मनी की बौछार' कर रहे हैं. वे यहां हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने आए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास अवसर पर यह बात कही.

इस दौरान सीएम योगी ने आजमगढ़ को 10 वर्ष के अंदर न केवल सुरक्षा का बेहतर वातावरण देने, बल्कि विकास-आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर व लोककल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए पीएम का आभार भी जताया. सीएम ने विश्वास दिलाया कि 2024 में 'फिर एक बार-मोदी सरकार' की आवाज के साथ आजमगढ़, लालगंज व घोसी भी जुड़ेगा. यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: TMC के 42 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, देखें कौन कहां से ठोंकेगा ताल

सीएम ने कहा कि 22 हजार करोड़ से अधिक की लागत से बना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आजमगढ़ के विकास की धुरी बन चुका है. इसने पूर्वी उप्र की अर्थव्यवस्था को नई पहचान देने का कार्य किया है. आजमगढ़वासी मात्र दो घंटे में लखनऊ पहुंचते हैं. प्रधानमंत्री जी के द्वारा आजमगढ़ के एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है, इसके साथ ही वायुसेवा भी प्रारंभ हो जाएगी. पीएम के करकमलों से आज उप्र को पांच नए एयरपोर्ट प्राप्त हो रहे हैं, डबल इंजन सरकार ने प्रयास किया है कि यहां बेहतरीन सुविधा प्राप्त हो. प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज की यात्रा करेगा, आज उप्र व देश में यह दिख रहा है.

जिस यूपी में इससे पहले मात्र दो एयरपोर्ट क्रियाशील थे, आज उसी यूपी में 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं और पांच नए एयरपोर्ट का आज पीएम शुभारंभ कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि कई दशकों से मांग थी कि आजमगढ़ का अपना विश्वविद्यालय हो. हजार वर्ष पहले अपने शौर्य व पराक्रम से विदेशी आक्रांताओं की चूलें हिलाने वाले महाराजा सुहेल देव के नाम पर बने विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी पीएम के करकमलों से होने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आजमगढ़ की कला को नई पहचान देने के लिए हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय के कार्य को आगे बढ़ाया है, तो आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्थानीय उत्पादों को एक जिला, एक उत्पाद के रूप में देश-दुनिया में पहचान दी है.

ब्लैक पॉटरी और मुबारकपुर की रेशमी साड़ियों को भी नई पहचान प्राप्त हो रही है. श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय भी बनकर तैयार है. सीएम ने कहा, पहले आजमगढ़ के नाम पर लोग भयभीत होते थे, वही आजमगढ़ आज कला, शिक्षा, साहित्य व विकास के लिए देश-दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है.