संसद में बोले रेल मंत्री पीयूष गोयल- करीब 22 महीने में ट्रेन दुर्घटना में किसी यात्री की नहीं हुई मौत
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Photo Credits- PTI)

राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2021 (Union Budget 2021 in Rajya Sabha) पर चर्चा अब भी जारी है. वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) शुक्रवार को राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2021 पर चर्चा का जवाब देंगी, जो उन्होंने 1 फरवरी को पेश किया था. बता दें कि शुक्रवार को संसद के चल रहे बजट सत्र का 11वां  और अंतिम दिन है. वहीं गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने संसद के दोनों सदनों में बात चीत की, और सदस्यों को पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया.

साथ ही शुक्रवार को राज्य सभा में रेलवे पुलों की स्थिति के बारे में बोलते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने कहा कि, मार्च 2019 से ट्रेन दुर्घटनाओं में किसी यात्री की मौत नहीं हुई है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, रेल दुर्घटना के कारण अंतिम यात्री की मृत्यु 22 मार्च 2019 को हुई थी। लगभग 22 महीनों के दौरान, रेल दुर्घटनाओं से एक भी यात्री की मौत नहीं हुई है.

इसके साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने पुल की मरम्मत और रखरखाव पर अपना खास ध्यान केंद्रित किया है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि, नए पुनर्गठित रेलवे बोर्ड में, हमने पहली बार एक महानिदेशक सुरक्षा को नामित किया है, जिसका कुल ध्यान सुरक्षा पर होगा।”