चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ आज देगी दस्तक: आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत 3 राज्यों में अलर्ट जारी, स्कूल बंद
बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव की वजह से बना चक्रवाती तूफान फेथाई सोमवार को आंध्र प्रदेश के तटों से टकरा सकता है. यह काकीनाडा (Kakinada) और विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के बीच के इलाके से होकर गुजरेगा.
विशाखापत्तनम: बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव की वजह से बना चक्रवाती तूफान फेथाई (Phethai) सोमवार दोपहर को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तटों से टकरा सकता है. यह काकीनाडा (Kakinada) और विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के बीच के इलाके से होकर गुजरेगा. चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी पर पड़ने वाला है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक तूफान का सबसे ज्यादा असर विशाखापत्तनम के निचले इलाकों व आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्ण व गुंटूर तटीय जिले और पुडुचेरी के यानम जिले में दिखाई पड़ेगा. आंध्र प्रदेश के तटों पर करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है.
आंध्र प्रदेश सरकार की रियल टाइम गवर्नेस सोसायटी (आरटीजेएस) ने सभी नौ तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया है. राज्य आपदा मोचन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को तैयार रहने को कहा गया है.
यह भी पढ़े- बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का खतरा, आंध्र प्रदेश-ओड़िशा में भारी बारिश की आशंका
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक पी वेंकटेश के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ को तटवर्ती जिलों गुंटूर, कृष्णा, पश्चिमी गोदावरी, पूर्वी गोदावरी और विशाखापत्तनम में रखा गया है जबकि सरकारी मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की दो टीमें (80 सदस्य) और एनडीआरएफ की दो टीमों (60 सदस्य) को सभी जरूरी उपकरणों के साथ इन जिलों में तैनात रखा गया है.
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश आपदा प्रतिक्रिया और दमकल की 16 टीमों को राजामहेंद्रवरम में रिजर्व में रखा गया है जबकि नौ और (प्रत्येक में पांच सदस्य) को पश्चिम गोदावरी जिले में सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए रखा गया है.
वेंकटेश ने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ कर्मियों की चार टीमों को पूर्वी गोदावरी जिले में भेजा गया है और एक को 10वीं बटालियन मुख्यालय पर तैयार स्थिति में रखा गया है.’’
पूर्वी गोदावरी जिला कलेक्टर के मिश्रा ने चक्रवात के खतरे के मद्देनजर आठ तटवर्ती मंडलों में सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.
इससे पहले राज्य के मुख्य सचिव अनिल चंद्र पुनेठा ने सभी तटवर्जी जिलों के कलेक्टरों से बात की और संभावित प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान मिश्रा ने कहा था कि 50 राहत शिविर आठ तटवर्ती मंडलों में खोले गए हैं और चार आईएएस अधिकारियों को स्थिति की निगरानी और उचित कदम के लिए अमलापुरम में रखा गया है.