Minister Savita S Viral Video: मंत्री जी के स्वागत में अधिकारी ने भेंट किया गुलदस्ता, फेंक कर आगे बढ़ गईं मिनिस्टर साहिबा; आंध्र प्रदेश की सियासत में हलचल
Photo- @Telugufeedsite/X

Minister Savita S Viral Video: आंध्र प्रदेश सरकार की पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री सविता एस एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई सरकारी योजना नहीं, बल्कि उनका गुस्सैल बर्ताव है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री सविता एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक जिला अधिकारी पर गुस्से में बुके फेंकती नजर आ रही हैं. यह घटना करीब तीन दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद मामला गरमा गया है. वीडियो एक पेंशन वितरण कार्यक्रम का है, जहां मंत्री सविता एस मंच पर मौजूद थीं.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अधिकारी प्रभावती से अपने निर्वाचन क्षेत्र में फ्री गैस सिलेंडर वितरण के पहले चरण की जानकारी मांगी.

ये भी पढें: Former Andhra Pradesh Minister: ‘वेनुपोतु दिवस’ की रैली में आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री भाषण के दौरान चक्कर खाकर गिरे, YSRCP का चल रहा था विरोध प्रदर्शन (Watch Video)

गुस्से में तमतमाईं आंध्र की मंत्री

मंत्री सविता एस को क्यों आया गुस्सा?

जब अधिकारी इस सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाईं, तो मंत्री अपना आपा खो बैठीं और गुस्से में उन्होंने वह बुके फेंक दिया, जो अधिकारी ने उन्हें स्वागत के तौर पर भेंट किया था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंत्री का गुस्सा किस कदर हावी था. उनके इस व्यवहार को लेकर अब सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

कई यूजर्स ने सवाल उठाया है कि क्या एक कैबिनेट मंत्री को इस तरह सार्वजनिक रूप से किसी अधिकारी का अपमान करना चाहिए? लोगों का कहना है कि यदि कोई अफसर गलती करता है, तो उसकी शिकायत उचित मंच पर की जानी चाहिए, ना कि इस तरह सार्वजनिक मंच पर अपमान किया जाए.

आंध्र प्रदेश की राजनीति में हलचल

फिलहाल, इस वीडियो को लेकर आंध्र प्रदेश की राजनीति में भी हलचल है. विपक्षी दलों ने मंत्री के व्यवहार को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और मांग की है कि मंत्री सविता को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

अब देखना ये होगा कि राज्य सरकार इस मामले पर क्या रुख अपनाती है.