केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी ने स्वच्छता को जनांदोलन में बदल दिया

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले, प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को जनांदोलन में बदल दिया

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वच्छता को एक जनांदोलन में बदल दिया है.  इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों समाज की व्यापक भागीदारी हो रही है। यहां पेट्रोलियम उद्योग के स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उद्योग ने इस जनांदोलन में महत्वपूर्ण योगदान किया है और इसे पर्याप्त गति दी है.  उन्होंने इस गति को और अधिक बढ़ाने और इसके प्रति अधिक समर्पण की अपील की.

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, "वर्ष 2022 में भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है। ऐसे में हमें स्वच्छ भारत के अपने स्वप्न को साकार करना चाहिए।" उन्होंने निजी क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनियों से अपील किया कि वे स्वच्छ भारत अभियान में अधिक भागीदारी करें.  यह भी पढ़े: Rashtriya Swachhata Kendra: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को सुझाव दिया कि वे देश के सभी तीर्थ स्थानों और पर्यटन स्थलों पर स्टेट ऑफ द आर्ट शौचालय सुविधाओं का निर्माण करें। उन्होंने 'स्वच्छता पखवाड़ा' और 'स्वच्छता ही सेवा' अभियानों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के तेल एवं गैस उपक्रमों को पुरस्कार भी वितरित किए.

Share Now

\