पेट्रोल के दाम में आज सिर्फ 7 और डीजल के दाम में 5 पैसे की कमी
तेल की कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि तेल की कीमतों का निर्धारण तेल कंपनियां करती हैं और उसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है
नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत ने लोगों की नींद उड़ा दी है. वैसे बुधवार को गलती से 60 पैसे कम की खबर आने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत तो जरुर ली. लेकिन बाद में इंडियन ऑयल ने इसे तकनीकी गड़बड़ी बताया और वेबसाइट पर कुछ घंटे बाद रेट बदल दिए. जिसके बाद पता चला की महज 1 पैसा तेल का दाम कम हुआ है. वहीं आज भी नाम मात्र की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को पेट्रोल 7 पैसे और डीज़ल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. आज अगर तेल की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में पेट्रोल 78.35 और मुंबई में पेट्रोल के दाम 86 के उपर है.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से शुरू हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार 16 दिन जारी रही. जिसके बाद विपक्ष ने लगातार केंद्र सरकार पर हमला किया और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी लाने की मांग किया. वैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बाद इसे मामूली कटौती के तौर पर देखा गया.
दाम निर्धारित करने में सरकार की कोई भूमिका नहीं
तेल की कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि तेल की कीमतों का निर्धारण तेल कंपनियां करती हैं और उसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है. पेट्रोलियम मंत्री ने पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे की कमी को लेकर विपक्ष के ताने पर सफाई देते हुए यह स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा, पिछले कुछ साल से पेट्रोल की कीमत बाजार द्वारा तय होती है और दैनिक कीमतों का निर्धारण पिछले साल से हो रहा है. सरकार कीमतों का निर्धारण नहीं करती है.