नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट 13वें दिन भी जारी रही. पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. वहीं डीजल में 15 पैसे की कटौती की गई है. लगातार 13वें दिन के इस कटौती के बाद पेट्रोल 1 रुपये 85 पैसे और डीजल 1 रुपये 36 पैसे सस्ता हो चुका है. कटौती के बाद दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता के मुकाबले मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी भी सबसे ज्यादा हैं.
वहीं सोमवार के दिन चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 76.58 रुपये, कोलकाता में 79.25 रुपये, मुंबई में 84.41 रुपये और चेन्नई में 79.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल के कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में डीजल 67.95 रुपये, कोलकाता में 70.50 रुपये, मुंबई में 72.35 रुपये और चेन्नई में 71.73 रुपये प्रति लीटर है.
गौरतलब है कि हाल ही में इंडस्ट्री बॉडी एसोचैम ने केंद्र सरकार को हिदायत दी थी कि वह टैक्स में कटौती कर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत दे. एसोचैम के कहने के बाद सरकार पिछले 13 दिनों से डीजल और पेट्रोल के दामों में गिरावट ला रही है. फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार कटौती से अब जनता को थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई. लेकिन अभी लोग उम्मीद कर रहें हैं कीमतों में और भी कमी होनी चाहिए.