Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल दिल्ली में 109 तो मुंबई में 115 के पार, डीजल ने तोड़े सभी रिकॉर्ड- जानें आज का रेट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Wikimedia Common/IANS)

Petrol-Diesel Price Today: देश में महंगाई की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है. ईंधन के दाम आसमान पर हैं. देश में आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Fuel Price) में आज रविवार को भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं. 31 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल की कीमतों में भी 35 पैसे का उछाल आया.

इसी बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 109.34 रुपए और एक लीटर डीजल का दाम 98.07 रुपए हो गया है. बात करें आर्थिक राजधानी मुंबई की तो यहां पेट्रोल 115.15 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. मुंबई में डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है.

आसमान पर तेल के दाम 

कोलकाता में पेट्रोल 109.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.19 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 106.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.25 रुपये प्रति लीटर की कीमत में मिल रहा है.

देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से काफी ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में लगातार बढ़ते दाम से जनता बेहाल है. तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार विपक्षियों के निशाने पर है.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत हर दिन अपडेट की जाती है. आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के कस्टमर RSP स्पेस अपने शहर का RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.