लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई कमी, जानिए आज का भाव
पेट्रोल-डीजल के रेट में आज फिर कमी देखी गई (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से परेशान आम आदमी को अब राहत मिलने लगी है. पेट्रोल और डीजल के दाम में 10वें दिन भी लगातार कमी दर्ज की गई. बता दें कि 29 मई से लेकर आज तक पेट्रोल 1.01 रुपए और डीजल 73 पैसे कम हो चुका है. वहीं अगर आज की बात करें तो शुक्रवार के दिन पेट्रोल 21 पैसे सस्‍ता और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर कम हुआ हैं.

अगर कीमतों पर नजर डालें तो आज दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 77.42 रुपए और डीजल की कीमतें 68.58 रुपए हैं. वहीं अगर दस दिन पहले के दाम पर नजर डालें तो आर्थिक राजधानी मुंबई में में पेट्रोल 86.24 रुपये में बिक रहा था. लेकिन अब 85.24 रुपये प्रति लिटर में मिल रहा है. इन दस दिनों में 1 रूपये की कमी हुई है. वहीं डीजल में 77 पैसे कम हुआ है. फिलहाल डीजल 73.02 रुपये में बिक रहा है.

जाने पेट्रोल का  दाम

नई दिल्ली - 77.42 रुपए - कोलकाता - 80.07 रुपए - मुंबई - 85.24 रुपए - चेन्नई - 80.37 रुपए

जाने डीजल का दाम

नई दिल्ली - 68.58 - मुंबई- 73.02 - चेन्नई- 72.40- कोलकाता- 71.13

पेट्रोल-डीजल के दामों में आयी कमी को घरेलू बाजारों में तेल के दामों में कटौती से जोड़कर देखा जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के कारण हुआ है. फिलहाल आने वाले समय में और भी दाम कम होने की आशंका जताई जा रही है.