नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे और डीजल की कीमत में 18 पैसे की बढ़त हुई है. बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.91 पैसे रु/ली और डीजल 73.72 रु/ली पर पहुंच गया है. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 81 रुपये 63 पैसे और डीजल की कीमत 73 रुपये 54 पैसे थी.
आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसी के साथ यहां पेट्रोल 89.29 रु/ली और डीजल की कीमत 78.26 रु/ली की दर से बिक रहा है. मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 89.01 रु/ली और डीजल की कीमत 78.07 रु/ली थी. देश में पेट्रोल के दाम सबसे अधिक महाराष्ट्र के परभणी में हैं. यहां पेट्रोल 91.04 रु/ली और डीजल 78.75 रु/ली की दर से बिक रहा है.
Petrol at Rs 81.91/litre (increase by Rs 0.28/litre) and diesel at Rs 73.72/litre (increase by Rs 0.18/litre) in Delhi. Petrol at Rs 89.29/litre (increase by Rs 0.28/litre) and diesel at Rs 78.26/litre (increase by Rs 0.19/litre) in Mumbai. pic.twitter.com/sTBpMOHzDC
— ANI (@ANI) September 16, 2018
दिल्ली और मुंबई के साथ अन्य दूसरे मेट्रो शहरों कोलकता और चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में रविवार को पेट्रोल की कीमत 83 रुपये 49 पैसे प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84 रूपये 85 पैसे प्रति लीटर है. यह भी पढ़ें- बंपर ऑफर! पेट्रोल-डीजल भरवाते समय ऐसा करें, होगा 7,500 रुपये तक का फायदा
देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 82 रूपये 23 पैसे प्रति लीटर, चंडीगढ़ में 78 रूपये 59 पैसे प्रति लीटर, हैदराबाद में 86 रूपये 55 पैसे प्रति लीटर, जयपुर में 82 रूपये 27 पैसे प्रति लीटर और पटना में 88 रूपये 04 पैसे प्रति लीटर है.
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पे विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टैक्स कम करे और इसे जीएसटी के दायरे में लाए. यह भी पढ़ें- जल्दी करें! ऐसे आपकों पेट्रोल और डीजल पर मिल सकती है 40 रुपये की छूट
हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखी गई बावजूद इसके पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वक्त में भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और आसमान छूने वाली हैं. जिसका मुख्य कारण रुपये में गिरावट है. दरअसल, तेल कंपनियां डॉलर में तेल का भुगतान करती हैं, और इसी कारण उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें-पेट्रोल और डीजल के दामों पर बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- दामों को इतना न बढाएं कि जनता विद्रोह पर उतर आए