Petrol-Diesel Price Today: आम जनता को मिली मामूली राहत, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर लगा ब्रेक

पेट्रोल और डीजल के दाम में 12 दिनों से जारी वृद्धि पर ब्रेक लग गया है जोकि देश के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है.

पेट्रोल और डीजल (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 21 फरवरी : पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दाम में 12 दिनों से जारी वृद्धि पर ब्रेक लग गया है जोकि देश के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. बीते सप्ताह के आखिर में अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के बाद तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को कोई बदलाव नहीं किया. पेट्रोल का भाव इस समय रिकॉर्ड स्तर पर है.

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव रविवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 90.58 रुपये, 91.78 रुपये, 97 रुपये और 92.59 रुपये प्रति लीटर बना रहा. डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी क्रमश: 80.97 रुपये, 84.56 रुपये, 88.06 रुपये और 85.98 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी रही. यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price Today: मुंबई में पेट्रोल हुआ 97 रुपये लीटर, 12वें दिन बढ़े डीजल के भी दाम

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का अप्रैल डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 1.89 फीसदी की कमजोरी के साथ 62.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मार्च अनुबंध बीते सत्र से 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59.04 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

Share Now

\