Petrol, Diesel के बढ़ते दाम से बिगड़ा आम आदमी का बजट, लगातार 7वें दिन बढ़ी कीमतें, जानें आज के रेट्स
देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आसमान छूती जा रही हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को फिर लगातार सातवें दिन वृद्धि दर्ज की गई, जिससे आम जनता की जेब पर बोझ और बढ़ गया है.
Petrol-Diesel Prices Today: देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आसमान छूती जा रही हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को फिर लगातार सातवें दिन वृद्धि दर्ज की गई, जिससे आम जनता की जेब पर बोझ और बढ़ गया है. दिल्ली में पेट्रोल 88.99 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 79.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार से पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 26 पैसे और 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 95.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.34 रुपये प्रति लीटर के नये रिकॉर्ड स्तर को छू रहा है. Petrol and Diesel Price Today: मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर के पार, लगातार छठे दिन बढ़े दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 88.99 रुपये, 95.46 रुपये, 91.19 रुपये और 90.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में बढ़कर क्रमश: 79.35 रुपये, 86.34 रुपये, 84.44 रुपये और 82.94 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का अप्रैल डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 2.49 फीसदी की तेजी के साथ 62.66 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. बीते एक महीनें में ब्रेंट के भाव में 11 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मार्च अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 2.54 फीसदी की तेजी के साथ 59.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
हाल ही में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में बताया था कि देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों से नियंत्रित होती हैं. दरअसल तेल विपणन कंपनियां- भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) प्रतिदिन वैश्विक बेंचमार्क के आधार पर घरेलू ईंधन की दरों को तय करती हैं. इस दौरान विदेशी मुद्रा दरों में हुए परिवर्तन को ध्यान में रखा जाता है. ईंधन की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है. (एजेंसी इनपुट के साथ)