Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के टैक्स में प्रति लीटर 8.5 रुपये की कटौती मुमकिन, केंद्र सरकार कर सकती है घोषणा-रिपोर्ट
कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर नुकसान झेल चुके आम आदमी को महंगाई से छुटकारा नहीं मिल रहा है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) सहित कई चीजों के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी की चिंता बढ़ा रखी है. इसी बीच पेट्रोल-डीजल पर लगनेवाली एक्साइज ड्यूटी में 8.5 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती मुमकिन है. इसलिए केंद्र सरकार इसे लेकर घोषणा भी कर सकती है. हालांकि इसे लेकर कोई औपचारिक बयान सरकार की तरफ से नहीं आया है.
नई दिल्ली, 4 मार्च 2021. कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर नुकसान झेल चुके आम आदमी को महंगाई से छुटकारा नहीं मिल रहा है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) सहित कई चीजों के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी की चिंता बढ़ा रखी है. इसी बीच पेट्रोल-डीजल पर लगनेवाली एक्साइज ड्यूटी में 8.5 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती मुमकिन है. इसलिए केंद्र सरकार इसे लेकर घोषणा भी कर सकती है. हालांकि इसे लेकर कोई औपचारिक बयान सरकार की तरफ से नहीं आया है.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा लगातार जारी है. ऐसे में टैक्स में अगर कटौती होती है तो इसका सीधा असर कीमत पर पड़ेगा. पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 8.5 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती का दावा आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में किया हुआ है. यह भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price Today: मुंबई में पेट्रोल हुआ 97 रुपये लीटर, 12वें दिन बढ़े डीजल के भी दाम
गौर हो कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. केंद्र सरकार इनपर एक्साइज ड्यूटी लगाती है और राज्य सरकारें वैट टैक्स लगाती हैं. आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज को उम्मीद है कि निजीकरण को बढ़ावा देने और महंगाई को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच केंद्र एक्साइज ड्यूटी पर कटौती कर सकती है.