पेट्रोल के दाम 10 पैसे की आई गिरावट, डीजल के भाव में बनी रही स्थिरता

पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीजल के दाम में स्थिरता बनी रही. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 10 पैसे की कटौती की, लेकिन डीजल के भाव को लगातार दूसरे दिन यथावत रखा.

पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीजल के दाम में स्थिरता बनी रही. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 10 पैसे की कटौती की, लेकिन डीजल के भाव को लगातार दूसरे दिन यथावत रखा. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.28 रुपये, 72.39 रुपये, 75.92 रुपये और 72.95 रुपये प्रति लीटर हो गए. चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 65.56 रुपये, 67.34 रुपये, 68.65 रुपये और 69.25 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल छह पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता, डीजल के भाव स्थिर

अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंट क्रूड का अप्रैल डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 62.70 डॉलर बैरल पर बंद हुआ. वहीं, न्ययार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मार्च डिलीवरी सौदा पिछले सत्र से 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 52.70 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

Share Now

\