Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली में पेट्रोल से भी महंगा हुआ डीजल, लगातार 18वें दिन दाम बढ़ने से 80 रुपये के करीब हुई कीमत
देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने चिंता बढ़ा रखी है. चौकानेंवाली बात यह है कि डीजल के दाम में बुधवार को भी बढ़ोतरी की गई है. जिससे अनुसार 18वें दिन भी डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. लेकिन 17 दिनों की लगतार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढे हैं.
नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के बढ़ते दामों ने चिंता बढ़ा रखी है. चौकानेंवाली बात यह है कि डीजल के दाम में बुधवार को भी बढ़ोतरी की गई है. जिससे अनुसार 18वें दिन भी डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. लेकिन 17 दिनों की लगतार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढे हैं. आज डीजल की कीमत में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब दिल्ली (Delhi) में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर है. वहीं अगर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यह 79.76 रुपये है.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इस बढ़ोतरी के साथ ही देश में एक नया रिकॉर्ड बन गया है. अब डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा है. इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि डीजल की कीमत फिलहाल कई शहरों में पेट्रोल से कम है. राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में डीजल 72.03 रुपये लीटर, मायानगरी मुंबई में डीजल 78.22 रुपये लीटर,चेन्नई में 77.17 रुपये लीटर बिक रहा है. यह भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price Today: तीन दिन विराम के बाद फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इन प्रमुख शहरों के रेट
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि डीजल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्ट की लागत में भी इजाफा होता है. ऐसे में इसका असर सीधे महंगाई से भी जोड़ा जाता है.अगर इसकी कीमतों में लगाम नहीं लगी तो आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़नी तय है.