Petrol Diesel Price: आज फिर घटे के दाम, जानें कितनी मिली राहत

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड ( Crude oil rates ) के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 63.25 डॉलर प्रति बैरल कारोबार चल रह था. वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूर्टीआई का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 54.13 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: File Photo)

पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price)  के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर गिरावट दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 76 रुपये लीटर से नीचे आ गया है. वहीं, डीजल 71 रुपये लीटर से नीचे के दाम पर वाहन चालकों को मिलने लगा है.

दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 41 पैसे और डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 40 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है तो डीजल 30 पैसे प्रति लीटर. मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 40 पैसे और 43 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई, जबकि दोनों महानगरों में 32 पैसे प्रति लीटर कमी आई.

इंडियन ऑयल ( Indian Oil Corp Ltd ) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 75.97 रुपये, 77.93 रुपये, 81.50 रुपये और 78.88 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 70.97 रुपये, 72.83 रुपये, 74.34 रुपये और 74.99 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड ( Crude oil rates ) के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 63.25 डॉलर प्रति बैरल कारोबार चल रह था. वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूर्टीआई का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 54.13 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.

Share Now

\