एक दिन के बाद फिर कम हुए पेट्रोल-डीजल का दाम, देखें अपने शहर का रेट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: IANS)

नई दिल्ली: तेल की कीमतों में एक दिन के बाद फिर से गिरावट दर्ज हुई है. गुरूवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 15 पैसे और डीजल के दाम में 10 पैसे की कटौती की है. जिससे राजधानी में पेट्रोल की कीमत 77.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है. हम आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत का सिलस‍िला बना हुआ है. बुधवार को ईंधन की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. और पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

वहीं देश कि आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 82.80 रूपये प्रति लीटर और डीजल 75.53 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी 18 अक्टूबर से देखी जा रही है.

गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है इस कारण भारतीय तेल कंपनियां भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी कर रही है.