Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला 16वें दिन भी जारी, जानें राजधानी दिल्ली में क्या है रेट
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 16वें दिन भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार सोमवार यानि आज पेट्रोल की कीमतों में 0.33 रुपये का इजाफा हुआ है जबकि डीजल के दामों में 0.58 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में लगातार 16वें दिन भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार सोमवार यानि आज पेट्रोल की कीमतों में 0.33 रुपये का इजाफा हुआ है जबकि डीजल के दामों में 0.58 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में हुए इन नए वृद्धि के साथ पेट्रोल का दाम बढ़कर 79.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का मूल्य 78.85 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
इससे पहले बीते रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 35 और 60 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई थी. रविवार की वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा कीमत 79.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 78.27 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. पिछले 15 दिनों से पेट्रोल में 7.97 रुपए और डीजल में 8.88 रुपए की बढ़ोतरी के बाद इन दोनों की खुदरा कीमत में महज 96 पैसे का अंतर रह गया था जो अब सोमवार यानि आज घटकर 71 पैसे पर आ गया है.
पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना हुई वृद्धि को आप एसएमएस (SMS) के जरिए भी पता कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर जानकारी ले सकते हैं. वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज की नई जानकरी हासिल कर सकते हैं.