Petrol Diesel Price Hike Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी गई है. आज बुधवार को पेट्रोल और डीजल दामों (Petrol Price today) में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई. इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल का रेट 106 रुपये के पार पहुंच चुका है. वहीं डीजल (Diesel Price Today) भी कई शहरों में 100 रुपये प्रतिलीटर से भी ज्यादा की दर बिक रहा है.
दिल्ली में आज पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 94.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. बता दें कि इससे पहले 5 सितंबर को दाम कम किये गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था. Gujarat: नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर पेट्रोल पंप मालिक का ऐलान, जिसका भी नाम ‘नीरज’ है उसे 501 रुपये का मुफ्त मिलेगा पेट्रोल
Prices of petrol and diesel rise by Rs 0.35 (at Rs 106.19/litre) and Rs 0.35 (at Rs 94.92/litre) respectively in Delhi today
In Mumbai, petrol is priced at Rs 112.11/litre (up by Rs 0.34) and diesel costs Rs 102.89/litre (up by Rs 0.37) today pic.twitter.com/VXyNqJGWEW
— ANI (@ANI) October 20, 2021
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रेट आप डेली SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं (How to check diesel petrol price daily).
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज पेट्रोज-डीजल के प्राइज की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के दामों के लेटेस्ट अपडेट पता कर सकते हैं.