Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े तेल के दाम, जयपुर में 105 के पार हुआ पेट्रोल- जानें अपने शहर का रेट

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.46 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. मुंबई में पेट्रोल 104.56 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया और डीजल 96.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े तेल के दाम, जयपुर में 105 के पार हुआ पेट्रोल- जानें अपने शहर का रेट
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: PTI)

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन आज (रविवार) को पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल (Petrol) 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल (Diesel) 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.46 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. आज की वृद्धि के साथ, कई और शहरों में भी पेट्रोल की कीमत के 100 के आंकड़े को पार कर गई है.

पेट्रोल की कीमत अब 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 रुपये से अधिक है. इनमें- राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, लद्दाख, बिहार, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं.

मुंबई में पेट्रोल 104.56 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया और डीजल 96.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बता दें कि शनिवार को पटना में भी पेट्रोल की कीमत ने 100 का आंकड़ा पार लिया था. रविवार को पटना में पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

रविवार को कोलकाता में पेट्रोल 98.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. चेनई में पेट्रोल की कीमत 99.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.46 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर में पेट्रोल 105.18 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है. यहां डीजल की कीमत 97.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

देश भर में ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही है. कल यानी शनिवार (26 जून) को भी ईंधन महंगा हुआ था. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) दोनों ही के दामों में 35-35 पैसे का इजाफा हुआ. पेट्रोल-डीजल के रेट में जारी उछाल के साथ कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के कस्टमर RSP स्पेस अपने शहर का RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.


संबंधित खबरें

Honeymoon Murder Case: न किसी से बात, न परिवार से मुलाकात; जेल में बंद सोनम रघुवंशी कैसे बिता रही है अपना समय

Kal Ka Mausam, 23 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात तक बारिश; जानें कल आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान Air India के फ्लाइट में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Will Harivansh Become The Next VP: क्या हरिवंश नारायण सिंह बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

\