Petrol-Diesel Price Hike: 'सातवें आसमान' पर  पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें आपके शहर में कितना है रेट्स
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ गए हैं. इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103 रुपये लीटर की दर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 110 रुपये के करीब जा पहुंचा है. बढ़ी हुई कीमतों के बाद मुंबई में पेट्रोल Rs 109.25 रुपये लीटर की दर से बिक रहा है. Petrol, Diesel Prices Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का नया रेट

बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.24 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.77 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.25 रुपये व डीजल की कीमत 99.55 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं डीजल का दाम 94.88 रुपये लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में भी पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकी डीजल 96.26 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं मुंबई एक ऐसा शहर है जहां पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. यहां पेट्रोल 109.25 रुपये की दर से बिक रहा है.

वहीं इसके अलावा अपने शहर में पेट्रोल-डीजल प्राइज जानने के लिए आप एसएमएस सर्विस का भी उपयोग कर सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है. यह आईओसीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध है.