मामूली राहत के बाद एक बार फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें देश के इन 10 बड़े शहरों में क्या है तेल के दाम?   
पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट जारी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों में मामूली कटौती करके आम जनता को थोड़ी राहत पहुंचाने का काम किया, लेकिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से राहत पहुंचाने के बाद एक बार फिर तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. शनिवार को जहां दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, वहीं रविवार को पेट्रोल के दामों में 14 पैसे का इजाफा किया गया है, जिसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 81.82 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं दूसरी तरफ डीजल के दामों में 29 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है जिसके बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 73.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 87.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे बढ़कर 77.06 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

बता दें कि बीते गुरुवार 4 अक्टूबर को ही केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपए प्रति लीटर कटौती की घोषणा की गई. इसमे से डेढ़ रुपए उत्पाद शुल्क से और एक रुपए बोझ पेट्रोलियम कंपनियों पर डाला गया. केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद बीजेपी शासित गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, असम, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश ने राज्यों में लगने वाले वैट में भी ढाई रुपये प्रति लीटर कटौती कर दी. जबकि केरल, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों ने कर में कटौती से इनकार किया.

अब एक बार फिर रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. चलिए जानते हैं देश के 10 बड़े शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा है पेट्रोल और डीजल.

पेट्रोल-डीजल की नई दरें- 

1-मुंबई- पेट्रोल (87.29 प्रति लीटर) डीजल (76.75 प्रति लीटर)

2- दिल्ली- पेट्रोल (81.82 प्रति लीटर ) डीजल (73.53 प्रति लीटर)

3- लखनऊ- पेट्रोल (79.12 प्रति लीटर)  डीजल (71.28 प्रति लीटर)

4- बैंग्लुरु- पेट्रोल (82.32 प्रति लीटर) डीजल  (73.61 प्रति लीटर)

5- कोलकाता- पेट्रोल (83.52 प्रति लीटर) डीजल (75.09 प्रति लीटर)

6- पटना-  पेट्रोल (85.28 प्रति लीटर) डीजल (76.30 प्रति लीटर)

7- जयपुर- पेट्रोल (82.27 प्रति लीटर)  डीजल (75.66 प्रति लीटर)

8- चंडीगढ़-  पेट्रोल (77.12 प्रति लीटर)  डीजल (69.69 प्रति लीटर)

9-भवनेश्वर- पेट्रोल (80.51 प्रति लीटर)  डीजल (78.59 प्रति लीटर)

10- चेन्नई- पेट्रोल (84.89 प्रति लीटर) डीजल (77.42 प्रति लीटर)