मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, 5 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में 10 रुपए की कटौती
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:  दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने लोगों को तोहफा दिया है. केंद्र ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी राहत दी है. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई गई है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद केंद्र ने यह बड़ी घोषणा की है. केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती की है. गुरुवार सुबह से पेट्रोल 5 रुपये औऱ डीजल 10 रुपये सस्ता हो जाएगा. Diwali Muhurat Trading 2021: दिवाली के दिन एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार, जानें- क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग, इसका महत्व और समय?

दिवाली की पूर्व संध्या पर की गयी इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "भारत सरकार ने कल से पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कमी करने का एक महत्वपूर्ण फैसला किया है. इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी."

बयान के मुताबिक किसानों ने अपनी कड़ी मेहनत से, ‘लॉकडाउन’ के दौरान भी आर्थिक वृद्धि की गति को बनाए रखा और डीजल पर उत्पाद शुल्क में भारी कमी से उन्हें आगामी रबी सीजन के दौरान प्रोत्साहन मिलेगा.

हाल के महीनों में, कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर उछाल देखा गया है. इस वजह से हाल के हफ्तों में पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे मुद्रास्फीति संबंधी दबाव बढ़ गया है.

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर थी. विपक्ष इसे लेकर सरकार को घेरते हुए सवाल उठा रहा था. भारत के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है और लगभग हर रोज 35 पैसे महंगा हो रहा है.