नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान लोगों को बुधवार के दिन मिली राहत क्षणभंगुर साबित हुआ. सुबह के वक्त यह खबर आई कि पेट्रोल के दाम में 60 पैसे और डीजल पर 56 पैसे की कटौती हुई है. लेकिन यह बाद में पता चला की यह कमी सिर्फ 1 पैसे की हुई थी. दरअसल इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की अधिकारिक वेबसाइट ने सफाई जारी करते हुए कहा कि के दाम में सिर्फ 1 पैसे की कटौती की गई है. इससे पहले इंडियन ऑयल ने अपनी वेबसाइट में पेट्रोल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 50 पैसे की गिरावट की जानकारी दी थी.
बता दें इंडियन ऑयल ने सिस्टम में आई इस तकनीकी खामी को अब सुधार लिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक तकनीकी गलती थी. जिसके बाद अब मुंबई में 1 पैसे घटाते हुए 86.23 रुपए, कोलकाता में 81.05, चेन्नई में 81.42 रुपए और दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 78.42 प्रति लीटर कर दी है.
Indian Oil Corporation corrects earlier figures, Petrol prices went down not by 60 paise in Delhi & 59 paise in Mumbai but by just 1 paise. Diesel prices also went down by just 1 paise instead of 56 paise in Delhi & 59 paise in Mumbai pic.twitter.com/OXqR2QEIBP
— ANI (@ANI) May 30, 2018
वहीं अगर बुधवार के दिन तेल कीमतों पर नजर डालें तो 16वें दिन भी इजाफा देखने को मिला था. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई थी. तो वहीं राजधानी दिल्ली में दाम 78.43 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया था. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, कोलकाता में 81 रुपए 06 और चेन्नई में 81 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.
सोमवार के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में दाम 78.27 रुपये प्रति लीटर रहा. तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 86.06 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि एक दिन पहले रविवार को यहां पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर था