Petrol-Diesel Price Today: तीन दिन विराम के बाद फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इन प्रमुख शहरों के रेट

तीन दिनों की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में वृद्धि दर्ज की गई....

पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: तीन दिनों की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में वृद्धि दर्ज की गई. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता (Kolkata) और मुंबई में पेट्रोल के दाम में सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में आठ पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं.

इससे पहले 21 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में कटौती, लेकिन डीजल के दाम में वृद्धि की गई थी. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम गुरुवार को बढ़कर क्रमश: 73.02 रुपये, 75.04 रुपये, 78.59 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर हो गए.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: फिर शुरू हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला, जानिए इन प्रमुख शहरों के रेट चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 66.54 रुपये, 68.28 रुपये, 69.65 रुपये और 70.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Share Now

\