अच्छी खबर: लगातार 11वें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल का दाम भी घटा
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: Getty)

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में रविवार को लगातार ग्यारहवें दिन गिरावट जारी रही. आज पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 33 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 40 पैसे और डीजल के दाम में 33 पैसे की कमी की गई है. इसी के साथ यहां पेट्रोल 80.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 39 पैसे की कमी के साथ 85.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे की कमी के साथ 77.61 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

इस सप्ताह आईसीई पर बेंट क्रूड का दिसंबर सौदा पिछले सत्र के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 77.68 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ लेकिन पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब तीन डॉलर की कमी आई है.

यह भी पढ़े- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का तोड़ निकालने के लिए तेल कंपनियों के सीईओ से मिले PM मोदी

नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई भी शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.43 फीसदी की बढ़त 67.62 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। मगर पिछले सप्ताह के मुकाबले कीमतों में नरमी रही. PM मोदी का पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बैठक करना महज एक नाटक: कांग्रेस

जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य फिलहाल कच्चे तेल में नरमी का संकेत देता है, लेकिन यह नरमी अल्पावधि के लिए होगी, क्योंकि ईरान चार अक्टूबर से अमेरिकी प्रतिबंध लगने के बाद परिदृश्य में बदलाव आने की संभावना है. इसके अलावा, सर्दियों में अमेरिका में कच्चे तेल की खपत मांग बढ़ने और गिरावट पर चीन की खरीदारी बढ़ने की सूरत में दोबारा तेजी का रुख बन सकता है.