Petrol Diesel Price: दों दिनों के ब्रेक के बाद तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कच्चे तेल के भाव में आई तेजी के कारण पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में ईधन के दम में और बढ़त होने वाली है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें आज क्रमश: 68.88 रुपये, 71.01 रुपये, 74.53 रुपये और 71.47 रुपये प्रति लीटर दर्ज गईं. जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम में क्रमश: 62.53 रुपये, 64.30 रुपये, 65.43 रुपये और 66.01 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.
नए साल में कच्चे तेल के भाव में तेजी का सिलसिला निरंतर जारी है. कच्चा तेल 60 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया है. वहीं, डब्ल्यूटीआई 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है.
यह भी पढ़े- जल्द गाड़ी की टंकी करवा लें फुल, नए साल पर पेट्रोल-डीजल देने वाला है जोर का झटका
नए साल में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड अबतक 11 फीसदी से ज्यादा महंगा हो चुका है. पिछले महीने जहां ब्रेंट क्रूड का भाव 26 दिसंबर को 50 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया था, वहीं अब 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. इस तरह पिछले एक पखवाड़े से कम समय में कच्चे तेल के दाम में करीब 10 डॉलर की तेजी आ गई है.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर होता है, क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों का करीब 80 फीसदी आयात करता है.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के निर्धारण के लिए 16 जून 2017 को गतिशील कीमत निर्धारण व्यवस्था यानी डायनामिक प्राइसिंग मकेनिज्म लागू होने के बाद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में होने वाले परिवर्तन के अनुसार रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव होता है.