इंटर नैशनल मार्केट (International Market) में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है. तेल के बढ़ते दामों का सीधा असर भारतीय बाजारों पर पड़ रहा है. दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. तीन दिन पहले भी तेल के दामों में इजाफा हुआ था. तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 19 और डीजल में 29 पैसों की बढ़ोतरी की है. यानी पेट्रोल अब 69 रुपया 26 पैसा और डीजल 63 रुपया 10 पैसा प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल के दाम आज एक लीटर पेट्रोल 74 रुपये 91 पैसे और डीजल 66 रुपये 4 पैसे की दर से बिक रहा है. इस हफ्ते चौथी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. भारत में तेल की कीमतों के बढ़ने का कारण इंटरनैशनल बाजार में तेल के दामों की बढ़ोत्तरी है. नए साल की शुरुआत से ही तेल के दामों बढ़ोत्तरी होती जा रही है.
Petrol and diesel prices at Rs 69.26/litre (increase by Rs 0.19) & Rs 63.10/litre (increase by Rs 0.29) respectively in Delhi. Petrol and diesel prices at Rs 74.91/litre (increase by Rs 0.19) & Rs 66.04/litre (increase by Rs 0.31) respectively in Mumbai. pic.twitter.com/ieNTgOae33
— ANI (@ANI) January 12, 2019
इंटर नैशनल मार्केट में बेंट क्रूड (Brent Crude)का दाम 13 दिसंबर 2018 के बाद पहली बार 62 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया. एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने बताया कि कच्चे तेल में मिल रहे तेजी के रुझान से कीमतों में और इजाफा होने की पूरी संभावना है.