मंगलवार को फिर घटे तेल के दाम, पेट्रोल 13 तो डीजल 12 पैसे हुआ सस्ता, जानें आज के रेट

तेल की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट देखी गई. मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 13 पैसे और डीजल के दाम में 12 पैसे की कटौती की. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 77.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है.

पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट जारी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: तेल की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट देखी गई. मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 13 पैसे और डीजल के दाम में 12 पैसे की कटौती की. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 77.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 82.94 रूपये प्रति लीटर और डीजल 75.64 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी 18 अक्टूबर से देखी जा रही है.

सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 77.56 रूपये प्रति लीटर और डीजल 72.31 रूपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा था. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 83.07 रूपये प्रति लीटर और डीजल 75.76 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.

दिल्ली और मुंबई के अलावा देश के अन्य शहरों में भी तेल के दामों में कटौती हुई है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 79.36 रुपये जबकि डीजल 74.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की दर 80.42 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 76.30 रुपये ग्राहकों को मिल रहा है.

गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है इस कारण भारतीय तेल कंपनियां भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी कर रही है.

Share Now

\