तेल की कीमतों में गिरावट जारी, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.56 तो डीजल 72.31 रूपये प्रति लीटर पर पहुंचा

तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. सोमवार को तेल कंपनियों ने राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 17 पैसे और डीजल में 15 पैसे की कटौती की. इसके साथ ही राजधानी में पेट्रोल की कीमत 77.56 रूपये प्रति लीटर और डीजल 72.31 रूपये प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई है.

तेल की कीमतों में गिरावट जारी, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.56 तो डीजल 72.31 रूपये प्रति लीटर पर पहुंचा
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. सोमवार को तेल कंपनियों ने राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 17 पैसे और डीजल में 15 पैसे की कटौती की. इसके साथ ही राजधानी में पेट्रोल की कीमत 77.56 रूपये प्रति लीटर और डीजल 72.31 रूपये प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो शहर में एक लीटर पेट्रोल 83.07 रूपये प्रति लीटर और डीजल 75.76 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी 18 अक्टूबर से देखी जा रही है.

18 अक्टूबर को एक राजधानी दिल्ली में लीटर पेट्रोल की कीमत 82.62 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.58 रूपये प्रति लीटर थी. इसके बाद से तेल के कीमतों में गिरावट आई है या दाम स्थिर रहे हैं. हालांकि अब दिवाली के बाद तेल के दाम वापिस बढ़ सकते हैं.

गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 70.78 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के दिसंबर अनुबंध में 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.


संबंधित खबरें

VIDEO: पहलगाम हमले में सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने उठाए गंभीर सवाल

BREAKING: भारतीय वायुसेना का बड़ा सैन्य अभ्यास, रीयल वॉर सिचुएशन में पहाड़ी और जमीनी लक्ष्यों पर बमबारी जारी

VIDEO: जेब में रखे आईफोन 13 में अचानक हुआ धमाका, मोबाइल ब्लास्ट से झुलसा युवक

Rajkot: गुजरात में ट्रेन से फेंकी गई बोतल की चपेट में आने से किशोर की मौत; लापरवाही के आरोप में लोको पायलट गिरफ्तार

\