नई दिल्ली: तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. सोमवार को तेल कंपनियों ने राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 17 पैसे और डीजल में 15 पैसे की कटौती की. इसके साथ ही राजधानी में पेट्रोल की कीमत 77.56 रूपये प्रति लीटर और डीजल 72.31 रूपये प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो शहर में एक लीटर पेट्रोल 83.07 रूपये प्रति लीटर और डीजल 75.76 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी 18 अक्टूबर से देखी जा रही है.
18 अक्टूबर को एक राजधानी दिल्ली में लीटर पेट्रोल की कीमत 82.62 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.58 रूपये प्रति लीटर थी. इसके बाद से तेल के कीमतों में गिरावट आई है या दाम स्थिर रहे हैं. हालांकि अब दिवाली के बाद तेल के दाम वापिस बढ़ सकते हैं.
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 77.56 per litre (decrease by Rs 0.17) and Rs 72.31 per litre (decrease by Rs 0.15), respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 83.07 per litre (decrease by Rs 0.17) and Rs 75.76 (decrease by Rs 0.16), respectively. pic.twitter.com/4mIKtwKrIn
— ANI (@ANI) November 12, 2018
गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 70.78 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के दिसंबर अनुबंध में 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.