नई दिल्ली: देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है. जिसकी वजह से आम जनता परेशान है. रविवार को जहां देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 17 पैसों का इजाफा होने के बाद 82.61 रूपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल के दाम में भी 10 पैसों का इजाफा होने के बाद 73.97 प्रति लीटर हो गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 90 रु प्रति लीटर पार पहुंचे के बेहद करीब है, रविवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 89.97 प्रति लीटर है जबकि डीजल 78.53 रूपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत क्रमश 82.44 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं मुंबई में पेट्रोल का कीमत 89.80 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 84.27 रुपये तो वहीं चेन्नई में पेट्रोल 85.69 रुपये प्रति लीटर बिका. बात करे डीजल की तो शनिवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 73.87 रुपये, 75.72 रुपये, 78.42 रुपये और 78.10 रुपये प्रति लीटर रहीं. यह भी पढ़े:तेल कंपनियों ने आज फिर दी राहत: जाने आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs.82.61 per litre & Rs.73.97 per litre, respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs.89.97 per litre & Rs.78.53 per litre, respectively. pic.twitter.com/NZ6dNOVgDO
— ANI (@ANI) September 23, 2018
गौरतलब हो कि देश में आम जनता महंगाई से पहले से ही परेशान है. ऐसे में देश में आए दिन पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से आम जनता का कहीं ना कहीं कमर तोड़ कर रख दे रही है. क्योंकि तेल के दामों में इजाफा होने से बाजार में छोटी से लेकर बड़ी सभी सामानों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.