नई दिल्ली, 17 अगस्त : देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतें मंगलवार को लगातार 31वें दिन स्थिर रहीं. इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर की अपरिवर्तित कीमत पर बेचा जा रहा है. देश भर में भी, ईंधन की कीमतें अपरिवर्तित रहीं. उपभोक्ता खाद्य पदार्थों सहित कई अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से परेशानी का सामना कर रहे हैं.
ईंधन की पंप कीमत 18 जुलाई से स्थिर है. मुंबई में, जहां पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपये का आंकड़ा पार कर गईं थी, ईंधन की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. शहर में डीजल की कीमत भी 97.45 रुपये है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है. यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Price Today: वैश्विक कच्चे तेल की दरों को ओएमसी ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों को नियंत्रण में रखा
सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 101.08 रुपये प्रति लीटर है. डीजल भी दोनों शहरों में क्रमश: 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर है. चालू वित्त वर्ष में ईंधन की कीमतों में 41 दिनों तक बढ़ोतरी के बाद कीमतों में लंबा ठहराव आया है.