Petrol and Diesel Price Today: डीजल की कीमत में 95 पैसे की हुई बढ़त, पेट्रोल के दाम स्थिर
डीजल के दाम में लगातार छठे दिन मंगलवार को वृद्धि हुई, जबकि पेट्रोल के भाव में एक सप्ताह से कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल विपणन कंपनियों ने डीजल का दाम फिर पांच पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है. इन छह दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 95 पैसे लीटर महंगा हो गया है.
Petrol and Diesel Price Today: डीजल (Diesel) के दाम में लगातार छठे दिन मंगलवार को वृद्धि हुई, जबकि पेट्रोल (Petrol) के भाव में एक सप्ताह से कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल विपणन कंपनियों ने डीजल का दाम फिर पांच पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है. इन छह दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में डीजल लीटर महंगा हो गया है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपये, 77.29 रुपये, 80.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. लेकिन चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 66.99 रुपये, 69.40 रुपये, 70.28 रुपये और 70.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस महीने बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में छह करीब छह डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है. इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले मामूली तेजी के साथ 66.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.