भोपाल, 15 नवंबर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आज आ रही है. इस दौरान वे शहडोल के लालपुर में जनजातीय गौरव दिवस के राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर जनजातीय वर्ग को पेसा कानून की सौगात देंगी. राष्ट्रपति मुर्मु मंगलवार आज प्रात: साढ़े 11 बजे जबलपुर आयेंगी और वहां से दोपहर 12.25 पर शहडोल पहुंचेंगी.
लालपुर (शहडोल) में जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस दौरान मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट को आधिकारिक तौर पर लागू किया जायेगा. राष्ट्रपति दोपहर तीन बजे शहडोल से प्रस्थान कर अपराह्न् तीन बजकर 55 मिनट पर जबलपुर और वहां से सायं पांच बजकर 25 बजे भोपाल पहुंचेंगी. यह भी पढ़ें : UP की जेलों में बंद गैंगस्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में होंगे शामिल
राष्ट्रपति मुर्मु सायं साढ़े छह बजे राजभवन, भोपाल से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रातापानी, औबेदुल्लागंज-इटारसी फोरलेन परियोजना (एनएच-46) और रक्षा मंत्रालय की ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में मैक्सिमम माइक्रोवाइल कंटेनमेंट लेबोरेट्ररी (बीएसएल 4) का वर्चुअली शिलान्यास करेंगी. राष्ट्रपति मुर्मु 16 नवंबर को प्रात: साढ़े 11 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन में भाग लेंगी. वह दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर भोपाल से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगी.